गत दो वर्षों से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दो अन्य सांस्कृतिक उत्सवों से जुड़ा रहा है। ये दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव-नृत्य, संगीत, रंगमंच, बैंड, फिल्म, प्रदर्शनियों इत्यादि का एक सांस्कृतिक शानदार समारोह है और ऑक्टेव-क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों (क्षे.सां.के.) के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक उत्सव है जिसमें एक केन्द्रीय एजेन्सी भी शामिल रहती है। सबसे पहला दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, के सहयोग से आयोजित किया गया और कई ऐसे संस्थान और संस्थानों जिन्होंने देश के इस सांस्कृतिक जज़्बे को व्यापक रूप से, ख़ासकर उन शहरों में बनाए रखा जिनमें यह आयोजित किया गया था, ने इस उत्सव में सह-भागीदारी दी। इनमें संगीत नाटक अकादेमी, साहित्य अकादेमी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, भारतीय पर्यटन विकास निगम, मध्योतरी, फिल्म उत्सव निदेशालय, उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, दीमापुर, ट्राइबल कॉपरेटिव मार्केटिंग डब्लपमैंट फेडेरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED), भारतीय वन पर्यवेक्षण (FSI), भारतीय सांस्कृतिक शोध परिषद (ICCR), ललित कला अकादेमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय शामिल थे।
दूसरे ऑक्टेव में उत्सव में प्रतिभागिता करने वाली नाट्य मंडलियां के नाटकों के चयन का दायित्व विद्यालय पर था, इस तरह दोनों वर्षों में नाट्य और रंगमंचीय घटकों में रा.ना.वि. का योगदान रहा।
@ 2023 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. सभी अधिकार, डिजाइन एवं विकसित सुरक्षित by IT Magic.com.