वित्त समिति सोसायटी का एक विशेष अंग है। विद्यालय के लिए किए जाने वाले बड़े-बड़े कार्यों और खरीदारियों पर किए जाने वाले व्यय के सभी प्रस्ताव संदर्भ के लिए इन्हीं के समक्ष रखे जाते हैं जिससे कि उन पर आवश्यक सलाह व अनुमोदन लिया जा सके। यह निकाय सोसायटी के लेखाओं व बजट की जांच करता है।
वर्तमान में वित्त समिति में निम्नांकित सदस्य शामिल हैं :-
@ 2014 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. सभी अधिकार, डिजाइन एवं विकसित सुरक्षित by IT Magic.com.