राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने एक दशक पूर्व देशभर में रंगकर्म के विकास और संवर्धन के लिए भारत रंग महोत्सव की शुरुआत की। अपने प्रारंभिक दौरे में इस नाट्योत्सव में भारतीय रंगकर्मियों की प्रस्तुतियों को शामिल किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसमें विश्व के अन्य भागों से भी नाट्य प्रस्तुतियों को आमंत्रित किया जाने लगा है और आज यह एशिया का सबसे बड़ा नाट्य समारोह बन चुका है। 16वें भारत रंग महोत्सव में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियों/प्रदर्शनों के मंचन होने के साथ-साथ अन्य संबद्ध कार्यक्रम भी इस उत्सव में शामिल रहे। 
भारत रंग महोत्सव के दौरान ही देश के किसी अन्य शहर में इसके एक लघु संस्करण का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्य समारोह से चुने नाटकों का मंचन किया जाता है। इस समानांतर नाट्योत्सव के माध्यम से भारंगम की परिधि का तो विस्तार होता ही है, उसका आस्वाद दिल्ली के बाहर के रंगप्रेमियों को भी प्राप्त होता है। अब तक यह समानांतर उत्सव बैंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल, चैन्नई, जयपुर और अमृतसर में आयोजित किया जा चुका है। इस वर्ष इम्फ़ाल और गुवाहाटी में आयोजित किया गया।
http://www.nsdtheatrefest.com पर जाएं
तस्वीरें लोड हो रही हैं… कृपया एक मिनट की प्रतीक्षा करें
@ 2023 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. सभी अधिकार, डिजाइन एवं विकसित सुरक्षित by IT Magic.com.