सोसायटी सदस्य

सोसायटी

 रानावि सोसायटी के निम्‍नांकित संघटक हैं :

1. अध्‍यक्ष-को भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा चुना जाता है।

2. वित्तीय सलाहकार – को भारत सरकार द्वारा चुना जाता है।

3. दो रंगमंच विशेषज्ञ – एक विशेषज्ञ को संगीत नाटक अकादेमी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा नामित किया जाता है और एक विशेषज्ञ को रानावि के शैक्षिक परिषद द्वारा दिए गए नामों के पैनल में से रानावि सोसायटी द्वारा चुना जाता है।

4. भारत सरकार द्वारा नामित संस्‍कृति मंत्रालय का एक प्रतिनिधि

5. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्‍म एवं टी वी इंस्‍टीट्यूट का एक प्रतिनिधि

6. केन्‍द्र सरकार द्वारा चार सदस्‍य नामित होते हैं।

क. अध्‍यक्ष साहित्‍य अकादेमी और निदेशक, रानावि के परामर्श से एक नाटककार नामित किया जाता है।

ख. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के परामर्श से टी वी इंडस्‍ट्री/इलैक्‍ट्रॉनिक मीडिया से एक विशेषज्ञ को नामित किया जाता है।

ग. सोसायटी के अध्‍यक्ष व विद्यालय के निदेशक के परामर्श से संस्‍कृति के क्षेत्र से दो प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों को नामित किया जाता है।

7. रानावि के शिक्षण संकाय में से एक प्रतिनिधि।

8. सोसायटी के सदस्‍यों द्वारा सहयोगित विद्यालय के पूर्व स्‍नातकों में से एक सदस्‍य ।

9. सोसायटी को अपने सदस्‍यों में से उपाध्‍यक्ष को चुनना चाहिए।

10. निदेशक, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय सोसायटी के पदेन सदस्‍य सचिव होंगे।

19.12.2023 तक एनएसडी के सोसायटी सदस्यों की अद्यतन सूची

क्र.सं.

सदस्य (एनएसडी सोसाइटी)

पद का नाम कार्यकाल की अवधि 04 वर्ष
 2 सुश्री रंजना चोपड़ा अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पदेन सदस्य
 3 सुश्री उमा नंदूरी संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय  पदेन सदस्य
 4 श्री पृथुल कुमार संयुक्त सचिव (फिल्म्स) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय&B  पदेन सदस्य
5 श्री संदीप सहारे निदेशक, एफटीआईआई, पुणे पदेन सदस्य
 6 सुश्री वाणी त्रिपाठी टी.वी. में विशेषज्ञ 17.06.2022 to 16.06.2026
 7 श्री अवतार साहनी रंगमंच विशेषज्ञ 11.05.2022 to  03.08.2025(अकादमिक परिषद के कार्यकाल के साथ सह-अवधि के आधार पर) 
 8 श्री शांतनु बोस, शिक्षण स्टाफ, प्रतिनिधि शिक्षण स्टाफ के प्रतिनिधि, एनएसडी 28.09.2022 to 27.09.2026
 9 श्री चित्तरंजन त्रिपाठी निदेशक एनएसडी एवं सदस्य सचिव

 

पदेन सदस्य एवं सदस्य सचिव
 10 श्री भरत गुप्त उपाध्यक्ष रंगमंच विशेषज्ञ

(संस्कृति के क्षेत्र में प्रख्यात व्यक्ति)

16.01.2023 to 15.01.2027
 11 श्री अभिराम भडकमकर एसएनए का नामांकन 31.01.2023 to 30.01.2027
 12 डॉ. के. श्रीनिवासराव सचिव साहित्य अकादमी 08.02.2023 to 07.02.2027
 13 श्री दिनेश खन्ना एनएसडी पूर्व छात्र