सोसायटी सदस्य

सोसायटी

 रानावि सोसायटी के निम्‍नांकित संघटक हैं :

1. अध्‍यक्ष-को भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा चुना जाता है।

2. वित्तीय सलाहकार – को भारत सरकार द्वारा चुना जाता है।

3. दो रंगमंच विशेषज्ञ – एक विशेषज्ञ को संगीत नाटक अकादेमी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा नामित किया जाता है और एक विशेषज्ञ को रानावि के शैक्षिक परिषद द्वारा दिए गए नामों के पैनल में से रानावि सोसायटी द्वारा चुना जाता है।

4. भारत सरकार द्वारा नामित संस्‍कृति मंत्रालय का एक प्रतिनिधि

5. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्‍म एवं टी वी इंस्‍टीट्यूट का एक प्रतिनिधि

6. केन्‍द्र सरकार द्वारा चार सदस्‍य नामित होते हैं।

क. अध्‍यक्ष साहित्‍य अकादेमी और निदेशक, रानावि के परामर्श से एक नाटककार नामित किया जाता है।

ख. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के परामर्श से टी वी इंडस्‍ट्री/इलैक्‍ट्रॉनिक मीडिया से एक विशेषज्ञ को नामित किया जाता है।

ग. सोसायटी के अध्‍यक्ष व विद्यालय के निदेशक के परामर्श से संस्‍कृति के क्षेत्र से दो प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों को नामित किया जाता है।

7. रानावि के शिक्षण संकाय में से एक प्रतिनिधि।

8. सोसायटी के सदस्‍यों द्वारा सहयोगित विद्यालय के पूर्व स्‍नातकों में से एक सदस्‍य ।

9. सोसायटी को अपने सदस्‍यों में से उपाध्‍यक्ष को चुनना चाहिए।

10. निदेशक, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय सोसायटी के पदेन सदस्‍य सचिव होंगे।

रानावि सोसायटी  रा. ना. वि. संस्था

1. श्री परेश रावल, अध्यक्ष

2. डॉ. अर्जुन देव  चारण, उपाध्यक्ष

3. श्री संजय पांडे, सदस्य, संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय

4. प्रो. शफ़ात खान, सदस्य

5. सुश्री निरुपमा कोटरू, सदस्य, संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार

6. सुश्री टी.सी.ए. कल्याणी, सदस्य, संयुक्त सचिव (फिल्म), सूचना और प्रसारण मंत्रालय

7. श्री भूपेंद्र कनथोला, सदस्य, निदेशक, फिल्म और टेलीविजन संस्थान

8. श्री पी.के. सुभाष, सदस्य

9. श्री गोविंद नामदेव, सदस्य

10. श्री मनोज जोशी, सदस्य

11. श्री अब्दुल लतीफ खटाना, शिक्षण स्टाफ के प्रतिनिधि और एसोसिएट प्रोफेसर, रा.ना.वि.

12. सुश्री बी.जयश्री, सदस्य

13. श्री सुरेश शर्मा, सदस्य-सचिव और प्रभारी-निदेशक, रा.ना.वि.

रा.ना.वि. थियेटर गैलरी

रा.ना.वि. अद्यतन समाचार

    रा.ना.वि.स्थान

    राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
    बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्ली - 110 001
    Tel - 011-23389402