पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं। छात्रों को उपलब्ध करवाई जाने वाली आवास की व्यवस्था कमरा शेयर करने पर या शयनागार पर आधारित होती है सभी छात्रों के लिए छात्रावास में रहना अनिवार्य है। छात्रावास में रहने का किराया रु. 110.00 प्रतिमाह है। बिजली व पानी का किराया (समायोजन संभव) रु. 40 प्रतिमाह
@ 2023 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. सभी अधिकार, डिजाइन एवं विकसित सुरक्षित by IT Magic.com.